News Wing
Dumka, 06 November : दुमका में एक बार फिर नक्सलियों के सक्रिय होने की खबर है. आज वहां नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. काठीकुंड थाना के अंबाजोड़ा गांव के पास सड़क निर्माण मे लगी पांच जेसीबी मशीनों को नक्सलियों ने फूंक दिया है. यह सड़क दूधिया से सरुआपानी तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई जा रही है.
एसएसबी के अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह नक्सली घटना है और संभावना है कि लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया.
