
Dumka: दुमका केंद्रीय कारा में बंद बबलू श्रीवास्तव की सदर अस्पताल में कल इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बीती देर रात बबलू के परिजन रांची से दुमका पहुंचे. उनका कहना था कि हमें कारा प्रशासन की ओर से मौत की सूचना तक नहीं दी गई. वहीं, मृतक के भाई प्रदीप श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि बबलू को जहर देकर उसकी हत्या की गई है. परिजन आज शनिवार को काफी आक्रोशित नजर आए और उन्होंने जेल गेट के सामने अपनी कार लगाकर गेट को काफी देर जाम रखा. वे जेल प्रशासन से इस बात का जवाब मांग रहे थे कि उन्हें बबलू की मौत की सूचना क्यों नहीं दी गयी, बिना उनके पहुंचे शव का पोस्टमार्टम क्यों किया गया. जबकि जेल प्रशासन का कहना था कि विधिवत बबलू की मौत की सूचना कल ही उसके परिजनों को दे दी गई थी. इधर दुमका के डीएसपी अशोक कुमार कारा पहुंचे और मामले को संभालते हुए हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया.
इसे भी पढ़ें- दुमका : केंद्रीय कारा में आजीवन सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत
इसे भी पढ़ें- कोयला घोटाला: पूर्व सीएम कोड़ा समेत चार दोषियों को सजा, मिली अंतरिम जमानत
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.