रालेगण-सिद्धि (महाराष्ट्र) : गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे केंद्र सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में दिल्ली में 24 फरवरी को किसानों की एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके एक सहयोगी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस जनसभा में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर सहित देश भर के 70 संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
एक वर्ष से अधिक समय के अंतराल पर अपने पहले बड़े कार्यक्रम में हजारे भूमि अधिग्रहण विधेयक पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हजारे का दिल्ली का यह पहला दौरा होगा।

