गिरिडीह: दिल्ली विधानसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी के पहली बार में ही 28 सीट लाने पर हर तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है। गिरिडीह में भी सोमवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय जूलूस निकालकर मिठाइयॉ बॉटी। विजय जूलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने झण्डा मैदान से होते हुए गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया एवं एक दूसरे को बधाइयॉ दी।
इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि दिल्ली मे पार्टी को मिली सीट मात्र झॉकी है, अभी पूरे देश में पार्टी के द्वारा कार्य करना अभी बाकी है। कहा कि आम आदमी की आवाज को दबाना अब संभव नहीं है। कहा कि दिल्ली की तरह की आम आदमी पार्टी झारखण्ड में भी व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण और अराजकता के खिलाफ संघर्ष कर एक इमानदार शुरूआत करेगी। कहा कि जिले में भी फैली अव्यवस्था को सुधारने के लिए कर्इ लोग पार्टी का दामन थामने के लिए आगे आ रहे है। जूलूस के दौरान विकास गुप्ता, सूर्यकांत कुमार, चन्दन कु0, सोनू, नवाब, विवेक सिंह, सहित कर्इ आप कार्यकर्ता उपस्थित थे। -कमल नयन