
New Delhi : भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारूक टकला को सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया. वह मुंबई में साल 1993 में हुये सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में वांछित है. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि मुश्ताक मोहम्मद मियां ऊर्फ फारूक टकला को सीबीआई की टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के आव्रजन कार्यालय से गिरफ्तार किया. वह दुबई से यहां आया था. टकला के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव : मतदान के लिए अधिसूचना जारी, 16 अप्रैल को 34 नगर निकायों के लिए डाले जायेंगे वोट

इसे भी पढ़ें- देश में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने की कड़े शब्दों में निंदा, मामले पर गृह मंत्रालय गंभीर
कोर्ट में फारूक टकला को पेश किया जायेगा
प्रवक्ता ने कहा कि टकला को दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को दिन में उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. मामले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, दाऊद के करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी और उनके प्रत्यर्पण के लिए केन्द्रीय खुफिया एजेंसी लगातार प्रयासरत है. दाऊद को अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है और वहां उसके खिलाफ विभिन्न प्रतिबंध लगे हुये हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.