
Ranchi: त्रिवेणी इंफ्राटेक कंपनी के रांची, जमशेदपुर, कोलकाता व मुंबई स्थित कार्यालयों में आयकर विभाग ने बुधवार की सुबह से सर्वे का काम किया है. कंपनी के कुल 14 ठिकानों पर सर्वे किया जा रहा है. हालांकि आयकर विभाग की टीम ने अभी तक सर्वे को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक त्रिवेणी इंफ्राटेक कंपनी भवन निर्माण का काम करता है. इसके अलावा जमशेदपुर में इस कंपनी की एक फैक्टरी भी है. रांची में अशोकनगर में इस कंपनी का कार्यालय है. इस कंपनी के मालिक का नाम अखिलेश पांडेय है. त्रिवेणी इंफ्राटेक कंपनी ने रांची में कई अपार्टमेंट और आवासीय कॉलोनी बनायी है.