
New Delhi : पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. हालांकि यह कटौती नाममात्र है. तेल कंपनियों ने जहां पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती की वहीं डीजल के भाव में 5 पैसे की कमी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दाम में कमी और अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती के कारण यह कटौती हो रही है.
इसे भी पढ़ें- ICICI बैंक का बयान- चंदा कोचर को छुट्टी पर जाने को नहीं कहा गया
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा कीमत को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 78.29 रुपये लीटर होगी जो पहले 78.35 रुपये थी. वहीं डीजल का भाव 69.20 रुपये प्रति लीटर होगा जो पहले 69.25 रुपये था. स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर राज्यों में पेट्रोल – डीजल की कीमतें अलग – अलग होती हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब ईंधन के दाम घटे हैं. इससे पहले लगातार 16 दिनों तक इसमें तेजी आयी थी. गौरतलब है कि पेट्रोल के दाम में गुरुवार को 7 पैसे और डीजल के मूल्य में 5 पैसे की कमी की गयी थी. वहीं बुधवार को कीमत में एक – एक पैसे की कमी की गयी थी.


न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.

