Ranchi : राजधानी के मधुकम इलाके में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के वजह से मधुकम वासियों से बिजली के खंभे और तार बदलने के नाम पर पैसों की वसूली की जा रही है. मामले का खुलासा भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ दवारा किया गया. भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ के सदस्यों ने बताया कि मधुकम के लोग इस मामले को लेकर शिकायत कर रहे थे. संघ ने इसकी जांच की जिसमें पता चला कि हर घर से पुराने तार से नये तार के कनेक्शन जोड़ने के लिए 200 रुपये और जहां पोल लगाये गये हैं वहां प्रति घर 600 रुपये वसूले जा रहे हैं
बिजली विभाग के एसडीओ से इस मामले में जब भ्रष्टाचार उन्मूलन के सदस्यों ने बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग दवारा किसी भी तरह के पैसे वसूलने के निर्देश नहीं है. पर इसी संदर्भ में जब न्यूज विंग के संवाददाता ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोग झूठा कंप्लेन कर रहे हैं. कोई पैसा नहीं वसूला गया है. अगर किसी ने वसूला है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.