
Daltonganj : शहर थाना क्षेत्र के बौरिया चौक के पास आपसी विवाद में एक चाचा ने अपनी भतीजी को कैंची से मारकर घायल कर दिया है. इस विवाद में घायल बच्ची की मां को भी चोटें आयी हैं. मां-बेटी दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों फिलहाल खतरे से बाहर है. घटना शनिवार की है. इस संबंध में घायल मनोज कुमारी (पति ओम प्रकाश) ने अपने जेठ अशोक कुमार, जेठानी नीलम देवी व उसकी बड़ी बेटी बिट्टू कुमारी के खिलाफ शहर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
इसे भी पढ़ें- यूजर चार्ज वसूली और गंदगी फैलाने पर जुर्माना करने में रांची नगर निगम फेल


क्या है मामला




मनोज कुमारी ने कहा है कि उसने अपने पति के कमांडर जीप की सीट कवर धोकर सीढ़ी पर सूखने के लिए रख दिया था. इसी बीच उसके ससुर ने उस सीट कवर को उठाकर फेंक दिया और चले गये. इस पर वह अपनी जेठानी से बोली कि सीट कवर ससुर ने फेंक दिया तो तुमने मना क्यों नहीं किया. वह तुम्हारे साथ ही तो रहते हैं. तुम भी कभी कुछ सूखने के लिए सीढ़ी पर रखती हो तो हम कुछ नहीं कहते हैं. ससुर को तुम्हें समझाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः 2017 की शुरुआत ‘जूता-चप्पल’ से और विदाई ‘अपशब्द और चुंबन प्रतियोगिता’ से
पीड़िता ने बताया कि इतना कहते ही जेठ ने उसकी उंगली पकड़ कर मरोड़ दी. वह जब हाथ छुड़कार भागने लगी तो जेठ, जेठानी व उसकी बेटी उसे पकड़ कर मारने लगे. जब वह चिल्लाई तो उसकी दोनों बेटी प्रीति शर्मा व प्रिया शर्मा बचाने आयी. तीनों मेरी बेटी को पकड़ कर पीटने लगे, इससे उसके माथे से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गयी. लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेटी अभी भी बेहोश है. इस मारपीट में उसके हाथों में भी चोंटे आयी हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.