Dheeraj Kumar
Ranchi, 10 September : झारखंड के खाद्य आपूर्ति विभाग ने दो दिन पहले यह दावा कि राज्य में शत प्रतिशत राशन उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग हो गया है. इसका मतलब है कि ऑनलाईन राशन वितरण व्यवस्था में परिवार का कोई भी सदस्य राशन लेने जा सकता है. मगर विभाग का यह दावा गलत है. खूंटी में एक शिकायतकर्ता का कहना है कि परिवार में सिर्फ उनके पति का आधार सीडिंग हुआ है. इस कारण परिवार के अन्य सदस्य राशन लेने नहीं जा पाते.
झूठा दावा, नहीं हुआ है सौ फीसदी सीडिंग
सौ फीसदी सीडिंग की बात विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने खुद कही थी. वेबसाईट पर उपलब्ध परिवार के विवरण (देखें फोटो) से भी स्पष्ट है परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य का आधार सीडिंग हुआ है. UID status “UID verified” दिखा रहा है जबकि बाकी सदस्यों का status “UID verfication under process” है. मतलब उनका आधार सीडिंग नहीं हुआ है. विभाग की वेबसाईट पर ऐसे कई परिवार मिल जायेंगे, जिनके परिवार के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग नहीं हुआ. ऐसे में विभाग का यह दावा कि सभी पीडीएस लाभार्थियों का आधार सीडिंग हो गया है, गलत है.