रांची: झारखंड के आबकारी और मद्य निषेध विभाग ने अवैध रूप से विनिर्मित शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला कर शुक्रवार को 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग ने राज्य में अवैध तरीके से देशी शराब और आईएमएफएल बनाने में लिप्त कारोबारियों और अन्य लोगों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया। कुल 83 मामले दर्ज किए गए और 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया।”
बयान के अनुसार, आठ लोग भागने में सफल रहे। छापों के दौरान 141.91 लीटर आईएमएफएल, 162 लीटर बीयर और 6,080 किलोग्रमा महुआ के अलावा बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की गई। सबसे ज्यादा गिरफ्तारी बोकारो (15) में हुई। और उसके बाद रांची में, जहां आठ लोग गिरफ्तार किए गए।


इसके पहले पांच जुलाई को एक विशेष अभियान में देशी और भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के अवैध विनिर्माण और व्यापार में लिप्त कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया था और 74 मामले दर्ज किए थे।


(एजेंसी)