News Wing
Kolkata, 03 November : कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति के जूते के तलवे में छिपा कर रखे चार लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये हैं. इस संबंध में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल के जवानो ने मध्य कोलकाता के निकट वसीम अकरम नामक व्यक्ति को रोका और उसके बैग की तलाशी ली.
बैग में तीन जोड़ी नये जूतों के मिलने से शक
अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके बैग में तीन जोडी नये जूतों के अलावा कुछ नहीं मिला जो असामान्य था . बाद में हमने पाया कि वह इसी तरह का जूता पहने हुए भी है और घबडाकर चल रहा है. तलाशी के बाद हमें उसमें से नकली नोट मिले.’’ उन्होंने कहा कि बरामद नकली नोट 2000 रूपये के थे जिनका मूल्य चार लाख रूपये था. ये सभी नोट उसके बैग में रखे जूतों के तथा जो उसने पहन रखे थे उसके तलवे में छिपा कर रखे गए थे.
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह इन नकली नोटों की खेप पहुंचाने मुंबई जाने की योजना बना रहा था. बल के अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मालदा जिले का रहने वाला अकरम किसी रैकेट के लिए तो काम नहीं कर रहा था.

