
Jamtara: जामताड़ा उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने शनिवार को जनसंवाद व एसबीएम की समीक्षा बैठक की. जनसंवाद की समीक्षा बैठक में उपायुक्त नारायणपुर सीओ निर्देश दिया कि नारायणपुर के बोरवा गांव के गौचर जमीन में बनाये गये मस्जिद और मकान को अविलंब तोड़ें. कहा इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा की यह मामला जनसंवाद में लंबित है. लगातार सीएस और सीएम से इसके लिए सुनना पर रहा है. सीओ जहिर आलम ने बताया की मस्जिद पर लाल दाग लगा दिया गया है. जिसे रविवार को तोड़ दिया जायेगा. वहीं गौचर जमीन पर घर बनाने वाले मालिक को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर वो एक हफ्ते में घर नहीं तोड़ता है तो पेनाल्टी के साथ घर को तोड़ा जायेगा.
इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला में लालू प्रसाद दोषी करार, सजा पर फैसला 3 जनवरी को, जगन्नाथ मिश्रा बरी
साइकिल वितरण गड़बड़ी की होगी जांच


बैठक में उपायुक्त साइकिल वितरण योजना में गड़बड़ी देखकर भी नाराज हुए. उन्होंने कहा की 2015-16 में छात्र व छात्राओं को साईकिल नहीं दिया गया है. कहा की आखिर किस कारण से अब तक छात्र व छात्राओं का 2015-16 का साईकिल वितरण कार्य लंबित है. डीसी ने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी और दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठित किया जायेगा.




इसे भी पढ़ें- रांची : कोर्ट परिसर में फैली अफवाह, रिहा हो गये लालू
मुखिया व जलसाहिया पर मामला दर्ज
एसबीएम की समीक्षा बैठक में शौचालय निर्माण में धीमी गति पर मुखिया व जल सहिया पर मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. नुरगी, जगुआरडीह और टोपाटांड पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य में धीमी गति से कार्य किया जा रहा है. जिस कारण मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी भोर सिंह यादव, एसी विधान चंद्र चौधरी, ग्रामीण विकास निर्देश रामवृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- सुषमा बड़ाईक यौन शोषण मामले में आरोपी पूर्व आईजी पीएस नटराजन बरी