NEWSWING

Jamtara, 31 October : मंगलवार को चेंबर के अध्यक्ष मिंटू अग्रवाल के नेतृत्व में चेंबर के सदस्यों ने एसपी से मुलाकत की. सोमवार को सिम कार्ड विक्रेता विजय अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसी संदर्भ में चैंबर के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर कहा कि जिस सीम कार्ड विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है व निर्दोष है. उसे बेवजह फंसाया गया है.

अनुसंधान में दोषी निकला सिम कार्ड विक्रेता
मौके पर एसपी डॉ जया रॉय ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी भेदभाव के अनुसंधान किया है. जिसमें गिरफ्तार आरोपी विजय आग्रवाल दोषी पाया गया है. जिस कारण उनकी गिरफ्तारी की गयी है. साथ ही उन्होंनें बताया कि सिम कार्ड विक्रेता को सिम बेचने से पहले सिम लेने वाले की सत्यता की जांच करनी चाहिए. अगर जांच नहीं करते हैं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें.
साइबर क्राइम पर केंद्र और राज्य सरकार की नजर
एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम पर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक की नजर है. इस लिए आप लोग सीएम कार्ड देने से पहले सत्यता की जांच करें. उन्होंनें बताया कि बंगाल का भी सिम साइबर क्राइम में उपयोग किया जा रहा है. बंगाल के सिम विक्रेता से भी पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है. अभी कई और सिम विक्रेता से पूछताछ की जायेगी. मौके पर प्रवीण अग्रवाल, टैंपो नारनोलिया, आनंद नारनोलिया, शिबु पशूरामका, पवन महेश्वरी, सरोज नारनोलिया सहित अन्य मौजूद थे.