NEWSWING
Jamtara, 22 September : जिला के पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैटक की अध्यक्षता प्रमुख पार्वती सोरेन ने की. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को दिये जाने वाले स्वास्थ्य सुविधा के लाभ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सबसे पहले उपप्रमुख ने पंचायत क्षेत्र में लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा के बारे में चर्चा की. विभिन्न स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की रंगाई पुताई करने तथा साफ सुथरा रखने को कहा. इस दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में उपप्रमुख ने जानकारी ली.
उपकेंद्र में प्रर्याप्त संख्या में एएनएम नहीं


चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनिल किस्कू ने बताया कि सभी उपकेंद्र में प्रर्याप्त संख्या में एएनएम नहीं है. जिस कारण कार्य संचालन में परेशानी होती है. वहीं सहियाओं को दिये जाने वाली प्रोत्साहन राशि के वितरण पर चर्चा हुई. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि सभी सहियाओं का बैंक में खाता नहीं खुला है. जिस कारण राशि भेजने में परेशानी हो रही है. इस दौरान प्रमुख ने अधिक से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने की बात कही. मौके पर रमाकांत मंडल, मिना देवी, रंजीत मंडल, जयदेव टुडू, सोहराब अंसारी सहित काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे.

