News Wing Ranchi, 21 November: झारखंड की राजधानी रांची इन दिनों जाम की समस्या से परेशान है. सुबह से देर शाम तक जाम की वजह से शहर की रफ्तार थम जा रही है. सूबे के मुखिया रघुवर दास भी जाम की समस्या से काफी चिंतित हैं. उन्होंने अधिकारियों को जाम की समस्या दूर करने के लिए निर्देश भी दिया है. मंगलवार को सीएम खुद ट्रैफिक व्यवस्था और साफ सफाई का जायजा लेने राजधानी की सड़कों पर निकले. मुख्यमंत्री तब निकले जब राजधानी के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे. रात करीब 10 बजे सीएम ने शहर का दौरा किया. और साफ-सफाई और ट्रैफिक का जायजा लिया. अब इतनी रात को मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था में क्या कमी देखी यह तो वही बता सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः 790 ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जरूरत, हैं सिर्फ 292, तो क्यों ना हो राजधानी जाम


यह भी पढ़ेंः शराब दुकानों पर भीड़ और सड़क जाम से सरकार को फायदा होगा, बीजेपी सांसद महेश पोद्दार ने ली चुटकी



