
Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार पर छात्रों ने ब्रेक लगा दी है. रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे सैकड़ों छात्रों ने माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच मंगलवार को रेल यातायात जाम कर दिया है, जिससे लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ- साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ. माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हैं. हालांकि पुलिस और रेलवे अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
क्या है छात्रों की मांग ?
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है. हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं. दस से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. हम ऐसा होने नहीं दे सकते. छात्रों ने साफ कहा है कि वो रेलवे ट्रैक से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते. डीआरएम (मुंबई डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक) से किए हमारे सभी अनुरोध अनसुने रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 20 फीसदी कोटा को हटा दिया जाए और स्थायी नौकरी दे दी जाये.
क्या कहते हैं अधिकारी?
मध्य रेलवे के प्रमुख पीआरओ सुनील उदासी ने कहा, ‘जीआरपी और आरपीएफ जवानों के साथ मिलकर मुंबई पुलिस छात्रों से बातचीत कर रही है और रेलवे की प्राथमिकता पटरी खाली कराना है.’ चीफ पीआरओ सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि प्रदर्शन के बीच माटुंगा-दादर ट्रैक पर मुश्किलें आ रही हैं, जिसे रेलवे पुलिस हैंडल कर रही है. प्रदर्शन के कारण रेलवे स्टेशन के पास काफी दिक्कतें आ रही हैं. छात्र अपने हाथ में तख्तियां लेकरनारे लगाते हुए जीएम कोटा के तहत एक बार में निपटारा करने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वे सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं.
चलायी जा रही अतिरिक्त बेस्ट बसें
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया है. प्रदर्शन के बाद सेंट्रल लाइन पर करीब 30 ट्रेनें रद्द हो गई हैं. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. (हेल्पलाइन नंबर – 23004000) प्रदर्शन के असर को देखते हुए कुर्ला इलाके में बेस्ट की अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो पाए. प्रदर्शन के बीच सेंट्रल रेलवे की ओर से भी ट्विटर पर ताजा रूट की जानकारियां दी जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव : उम्मीदवारों की सूची जारी करने में पहले आप-पहले आप, नॉमिनेशन के लिए बचे सिर्फ दो कार्यदिवस
किरीट सोमैया ने की रेलमंत्री से बात
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया कि मैंने इस मुद्दे पर पीयूष गोयल से बात की है. उन्होंने आंदोलन कार्यकर्ताओं से बात करने की मांग को स्वीकार किया है. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आंदोलन को रोकें और बात करें.दूसरी तरफ, NCP नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्किल इंडिया की बात करते हैं लेकिन रेल मंत्रालय इन छात्रों को नौकरी नहीं दे रहा है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.