रांची : रांची के एक थाने के मालखाने में रखे रुपयों और कुछ सामानों को चूहों ने कुतर दिया है। इसमें हजारों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना के पूर्व थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने सनहा दर्ज करने का आवेदन सुखदेवनगर थाना में दिया है. आवेदन में इसके अलावा यह भी जिक्र किया गया है कि कुछ सामान छत के ऊपर व थाना परिसर में रखे गये थे, जिन्हे धूप और पानी में पड़े रहने से नुससान पहुंचा है. इस संबंध में सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा है कि पूरे मामले की प्रक्रिया के तहत जांच की जायेगी।
Slide content
Slide content