Banglore :कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी आज चित्रदुर्ग से अपनी सभा शुरू की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिये ‘‘सुल्तान जयंती’’ मना रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ये भी नहीं पता कि किसे याद रखना है और किसका उत्सव मनाना है. कांग्रेस पर बरसते हुए मोदी ने कहा कि एक परिवार के लिये कांग्रेस ने कई राष्ट्रीय दिग्गजों को हाशिये पर डाल दिया. साथ ही कहा कांग्रेस झूठ फैला रही है और दलितों को गुमराहकरने की कोशिश कर रही है. पीएम ने चित्रदुर्ग की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये चित्रदुर्ग की वो धरती है जहां ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ के मंत्र का जीता जागता अनुभव होता है.पीएम मोदी कर्नाटक में रविवार को रायचूर, जमखंडी और हुबली में भी सभाएं करेंगे.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पीएम मोदी के साथ-साथ आज रैली और सभाओं को संबोधित करेंगे.गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने है और 15 मई को नतीजे की घोषणा होगी. गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने है और 15 मई को नतीजे की घोषणा होगी.
शनिवार को भी पीएम ने चार रैलियां कर कांग्रेस और जदएस पर साधा था निशाना
इससे पहले शनिवार को भी पीएम ने चार रैलियां कर विपक्षी कांग्रेस और जदएस पर निशाना साधा. पीएम ने तुमकुर, गडग, शिमोगा और मेंगलुरु में एक के बाद एक जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कई दशक से कांग्रेस ने गरीब-गरीब बोलकर सिर्फ जनता को मूर्ख बनाया है. वह कभी गरीबों के लिए काम नहीं कर सकी. अब कर्नाटक में कांग्रेस ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है.