News Wing

Chatra, 19September: रघुवर सरकार का 1000 दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को यहां पर रन फॉर झारखंड का आयोजन किया है. आयोजन में अधिकारियों, कर्मियों व पुलिस के जवान और स्कूली शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति देखी गई. शहर का आम-आवाम या फिर राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता नहीं दिखे.

बच्चों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
बहरहाल स्थानीय जतराहीबाग स्थित स्वर्ण जयंती स्तंभ के समीप उपायुक्त संदीप ¨सह ने रन फॉर झारखंड को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त जीशान कमर, सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के कमांडेंट जेबी तु¨सग मुख्य रूप से उपस्थित थे. अधिकारियों, कर्मियों, पुलिस जवानों, स्कूली बच्चों एवं कुछ आमजनों ने जतराहीबाग, समाहरणालय होते हुए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे. इस में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार ने प्रथम, चतरा महाविद्यालय के सन्नी कुमार द्वितीय और स्थानीय नगवां मोहल्ला निवासी छोटू कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इससे पूर्व उपायुक्त ने कहा कि रघुवर सरकार का एक हजार दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विकास एवं जनकल्याण के लिए कटिबद्ध है. समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंची जाएगी. दौड़ लगाने वालों में उपरोक्त अधिकारियों के अलावा अपर समाहर्ता विजय कुमार झा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अनिल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण साह, खेल पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी, झारखंड शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अंबुज पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार, रा. स. उच्च विघालय के प्रधानाध्यापक देव कुमार मिश्रा , नजारत उप समाहर्ता डा. अनवर हुसैन आदि उपस्थित थे.