NEWSWING
Gumla, 08 August : सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. मृत व्यक्ति की पहचान घुरन घांसी के रूप में हुई. वह 36 वर्ष का था. हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. घुरन की पत्नी दिल्ली में मजदूरी का काम करती है और दिल्ली में ही रहती है वहीं उनके तीन बच्चे हैं और तीनों बच्चे अपने नाना के घर पर नाना के साथ रहते हैं. थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि घुरन दूसरे गांव में अपने जीजी के रहता था. एक सप्ताह पहले ही अपने गांव सोगड़ा आया था. मंगलवार की सुबह गांववालों ने घुरन का शव चामा खड़िया के घर के किनारे एक पेड़ के नीचे देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.