Giridih: गिरिडीह के शहरी क्षेत्र में विभिन्न चोरी की घटनाओं में संलिप्त गिरोह के सक्रिय सदस्य लेखराज शर्मा को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार चोर की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 06 नम्बर पेसरा बहियार निवासी के रूप में की गई. पुलिस निरीक्षक विनय राम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बुधवार रात को करीब 9.15 में गिरिडीह बस पड़ाव से मोटरसाइकिल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. इस क्रम में पूछताछ में लेखराज शर्मा ने कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है. वहीं इसके निशानदेही पर टीवी, डीवीडी, कैमरा, यूपीएस एवं भारी मात्रा में जेवरात और कपड़े बरामद किया गया है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.