
New Delhi: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से ही पार्टी में फेरबदल एवं युवा चेहरों को आगे लाने की कवायद जारी है. इसी को लेकर अब बिहार में भी बदलाव किया गया है. सोमवार को शक्ति सिंह गोहिल को बिहार और अनुग्रह नारायण सिंह को उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने एक बयान में जानकारी दी कि राहुल गांधी ने इन नियुक्तियों की मंजूरी दी है. राहुल गांधी ने सीपी जोशी को हटाते हुए गोहिल को प्रभारी नियुक्त किया है. सीपी जोशी से कांग्रेस महासचिव पद की जिम्मेदारी भी छीन ली गई है.
बिहार में बदलाव के थे संकेत


गौरतलब है कि कुछ समय पहले बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आशोक चौधपी के नेतृत्व में चार नेताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया था. बिहार कांग्रेस में आये इस सियासी भूचाल के बाद बवंडर से जूझना पड़ा था. इसके बाद से ही बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की सुगबुगाट तेज हो गई थी. और अब बदलाव पर मुहर लगाते हुए अध्यक्ष राहुल गांधी ने शक्ति सिंह गोहिल को बिहार का प्रभारी बनाया है.




इसे भी पढ़ें:पेट्रोल के दामों ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड, डीजल अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा
जारी है फेरबदल
सोमवार को शक्ति सिंह गोहिल को बिहार और अनुग्रह नारायण सिंह को उत्तराखंड का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा सांसद राजीव सातव को गुजरात तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को ओड़िशा की जिम्मेदारी दी थी. वही कुछ ही दिन पहले चार बार से विधायक एवं युवा चेहरे अमित चावड़ा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हें भरत सिंह सोलंकी की जगह यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी थी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.