
Bengaluru : कर्नाटक चुनाव में आठ मई को सोनिया गांधी की इंट्री हो गयी. बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष दो साल से चुनावी प्रचार से दूर थीं. कई राज्यों में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद अब कांग्रेस कर्नाटक नहीं हारना चाहती. इसी को लेकर सोनिया अगस्त 2016 के बाद पहली बार कर्नाटक चुनाव मैदान में उतरी हैं. इसी क्रम में मंगलवार आठ मई को सोनिया ने बीजापुर में चुनावी जनसभा में भाषण दिया. सोनिया ने कहा कि गरीबों, मध्यम वर्ग, अल्पसंख्यकों, दलितों आदि के कल्याण के लिए मेादी सरकार ने कुछ नहीं किया. क्या कभी आपने पहले ऐसा पीएम देखा है, जो केवल बात ही करता हो, काम नहीं. कहा कि मोदी जहां जाते हैं झूठ ही बोलते हैं, इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हैं. देश में महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है. सोनिया ने कहा कि )केवल भाषण से लोगों का पेट नहीं भर सकता, लोगों का कल्याण नहीं हो सकता है. मोदी जी एक अभिनेता की तरह भाषण देते हैं. कहा कि कर्नाटक में सूखा पड़ा तो सीएम सिद्धारमैया ने पीएम से मिलने का वक्त मांगा, लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया. भाजपा और मोदी ने हमारे द्वारा शुरू किये गए मनरेगा कार्यक्रम का मजाक उड़ाया. इस क्म में सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक को नंबर वन बनाया है.
इसे भी पढ़ें : शहाबुद्दीन को एकान्त कारावास में नहीं बल्कि उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है: तिहाड़ जेल
सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार से कांग्रेस को फायदा मिलेगा


कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है सोनिया गांधी की मौजूदगी से क्षेत्र के वोटरों को कांग्रेस की तरफ मोड़ने में मदद मिलेगी. बता दें कि बीजापुर और बेलगाम ओल्डी बांबे-कर्नाटक क्षेत्र में आते हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने इस क्षेत्र में जबरदस्तं सफलता हासिल की थी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव से सबक सीखा है. उनके अनुसार गोवा में कम सीट आने के बावजूद भाजपा सरकार बनाने में सफल रही थी, क्योंकि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. दावा किया कि सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार से कांग्रेस को फायदा मिलेगा. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इस क्षेत्र में अब भी सबसे बेहतरीन नेता के तौर पर जानी जाती हैं. ऐसे में सोनिया गांधी की मौजूदगी से मतदाताओं के बीच सीधा संदेश जायेगा.




न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.