News Wing

Ranchi, 06 December: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दूसरे राज्यों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है. बुधवार को ओडिशा के वीरमित्रपुर में कई लोगों ने झामुमो का दामन थामा. विधायक जॉर्ज तिर्की अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो में शामिल हुए. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वह विधायक जॉर्ज तिर्की के फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा में एक बड़ा जनाधार है और इन सब जगहों पर राजनीतिक गतिविधि तेज होगी. हेमंत ने कहा कि झामुमो ओडिशा में फिर से पटरी पर लौटगी. कहा कि हक और अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी. पार्टी की पूरी ताकत ओडिशा में लगेगी और आंदोलन तेज होगा.
Advt
Slide content
Slide content