नई दिल्ली, 9 जनवरी | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय राजधानी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त अशोक चांद ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों से रविवार को गिरफ्तारियां की गईं। गिरफ्तार लोगों में एक चिकित्सक व दो एमबीए स्नातक शामिल हैं।
चांद ने कहा, “राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पांच गिरफ्तारियां हुईं। यह एम्स के स्नातकोत्तर चिकित्सा परीक्षा के पेपर लीक करने वाला गिरोह था।”