Ranchi: एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किए जा रहे एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017में छठे दिन भी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की धूम रही. शनिवार को भी लोगों ने देर रात तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. आज का मुख्य आकर्षण स्टर्लिंग मॉडलिंग ग्रुप‘ के द्वारा प्रस्तुत ‘फॉल विंटर फैशन शो‘ था. मॉडलों ने ना सिर्फ रैंप पर अपना जलवा बिखेरा बल्कि एक राउंड में झाड़ू के साथ चलते हुए सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया. मॉडलों में प्रमुख रूप से जयंत, प्रत्युष, रिजवान, सोनल, हिमांशु, सत्यम, पूजा, समर्पना, ज्योति, प्रज्ञा, एकता, सुप्रिया, मेघा शामिल थे.
गॉगल्स प्रतियोगिता में लोगों ने की सनग्लासेस की नुमाइश
इसके अलावा‘तू गोगल पाके नची‘ की थीम पर बेस्ट गॉगल्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने रैंप पर चलकर अपने सनग्लास की नुमाइश की. कार्यक्रम श्रृंखला की शुरुआत गोलमाल अगेन (बेस्ट लॉयर कंपटीशन) से हुआ, जिसमें लोगों को बड़ा से बड़ा झूठ बोलकर प्राइज जीतना था. आज एक बार फिर चॉकलेट खाने की प्रतियोगिता थी. इस बार प्रतियोगिता में बच्चों की जगह उनके माता-पिता ने हिस्सा लिया. पेरेंट्स लाइन लगाकर चॉकलेट खाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. देर शाम ‘डांस डांस‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्टेज को सबके लिए ओपन कर दिया गया और घूमने वालों ने भी जमकर डांस किया. आज के आउटफिट प्रतियोगिता का थीम ब्लैक कलर था.
इस प्रतियोगिता में लोगों को भैंसा के साथ सेल्फी लेनी थी. देखने वाले सेल्फी लेने की सीन को देख कर लोट-पोट हो गए. झारखंड फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी की ओर से आत्महत्या को रोकने के थीम पर नुक्कड़ नाटक ‘रोल नंबर 73‘ का मंचन किया गया. फ़ूड बाजार के द्वारा लाइव किचन में स्नैक्स दिया गया. सभी विजेताओं को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया.