
Ranchi : एटीएम से 88 हजार 793 रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जगन्नाथपुर निवासी बुजुर्ग सुनील साव ने डोरंडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार हिनू स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में वह पैसा निकालने गये थे. एटीएम में भीड़ होने की वजह से लाइन में खड़े होने में समस्या हो रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनसे धोखाधड़ी की और कार्ड बदलकर पैसे निकाल लिये.
इसे भी पढ़ें – माओवादियों के निशाने पर मोदी ! एक और राजीव गांधी कांड की है तैयारी-पत्र से हुआ खुलासा
बेटी के शादी के लिए रखे थे रुपये


उन्होंने बताया कि जब वे लाइन में थे तभी पीछे से एक आदमी ने ने कहा कि बाबा आप बैठ जाइये. इसके बाद उसने एटीएम कार्ड मांगकर रुपये निकाले और दे दिया. इसी दौरान उसने सुनील का एटीएम कार्ड बदल दिया और 88 हजार 793 रुपये की अवैध निकासी कर ली. सुनील ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के शादी के लिए बैंक में रुपये रखे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.