बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर रविवार की देर रात एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कांबिंग के दौरान एक युवक को दबोचा। उसके कब्जे से अष्टधातु की नटराज की प्रतिमा बरामद हुई। आरोपी को जेल भेजा गया है। पकड़े गए युवक ने काठमांडू में एक व्यक्ति से प्रतिमा मिलने की बात बताई है। बरामद नटराज की प्रतिमा का मूल्य 1.80 करोड़ रुपये के आसपास आंका जा रहा है। मूर्ति काफी पुरानी बताई जा रही है।
एसएसबी बार्डर आउटपोस्ट बर्दिया के इंचार्ज नेमचंद ने बताया कि रविवार को मूर्ति तस्कर के नेपाल से आने की सूचना मिली थी। इस पर सुजौली थाने की पुलिस को अलर्ट करते हुए संयुक्त कांबिंग शुरू की गई थी।
एसएसबी के एसआई रामनिवास गोदारा, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, वीरेंद्र यादव, कमल सिंह, एसओ कपिलदेव, एसआई अंजनी कुमार और रोशन प्रसाद देर शाम को जब नोमेंस लैंड पर पिलर संख्या 85 के पास गश्त कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नेपाल की ओर से आता दिखा। घेराबंदी कर युवक ने भागने की कोशिश की, उसे दबोच लिया गया।


तलाशी के दौरान उसके बैग से नटराज की अति प्राचीन प्रतिमा बरामद हुई है। इसका वजन लगभग एक किलो 800 ग्राम के आसपास है। पकड़े गए युवक की पहचान दीनदयाल चौधरी के रूप में हुई है।




पूछताछ के दौरान उसने बताया कि काठमांडू में उसे नटराज की प्रतिमा एक व्यक्ति ने दी थी। प्रतिमा को दिल्ली पहुंचाया जाना था।
एसएसबी इंचार्ज ने बताया कि बरामद प्रतिमा को जब्त कर आरोपी को सुजौली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।