इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद इलाहाबाद के करछना थाना क्षेत्र के नौवा गांव में शनिवार की रात टीवी देखने पड़ोसी के घर गई मासूम बच्ची से पड़ोसी ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी और शव को पानी के टैंकर में छिपा दिया।
बेटी को खोजकर हार चुके पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर आधी रात को ही पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी को पकड़ कर पूछताछ की। उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव पानी के टैंकर से बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, करछना थाना क्षेत्र के नौवा गांव में रहने वाले महेंद्र की छह साल की बच्ची गुड़िया (दोनों कदले हुए नाम) अपने तीन भाई बहनों के साथ पड़ोसी सतीश के घर सीरियल देखने गई थी। टीवी देखकर सभी बच्चे घर लौट गए, लेकिन मासूम बच्ची नहीं पहुंची। थोड़ी देर बाद बच्ची के पिता उसका पता लगाने पड़ोसी के घर पहुंचे, लेकिन पड़ोसी सतीश ने कहा कि बच्ची जा चुकी है। बच्ची की तलाश में गांव वाले भी लग गए, लेकिन उसका पता कहीं नहीं चला। रात में ही महेंद्र ने घटना की जानकारी करछना पुलिस को दी।


आधी रात को सीओ करछना अलका भटनागर और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी के घर की तलाशी ली और मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया।




करछना पुलिस ने बताया, “नशे में धुत सतीश ने बच्ची से साथ दुष्कर्म किया। घटना का पता किसी को नहीं चले इस लिए बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।”