Lucknow:उन्नाव सामुहिक दुष्कर्म का आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सात दिनों की सीबीआई रिमांड पर है. पूछताछ के दौरान कुलदीप सिंह सेंगर ने दावा किया कि वह घटना वाले दिन उन्नाव में नहीं था. सेंगर ने कहा,घटना वाले दिन वह कानपुर में किसी की बर्थडे पार्टी में सामिल होने गया था. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सेंगर ने पूछताछ के दौरान कहा,घटना के दिन वह कानपुर में किसी परिचित की बर्थडे पार्टी में सामिल होने गये हुए थे. सेंगर ने दावा किया कि उनके मोबाइल की लोकेशन निकाली जा सकती है. बल्कि उनके साथ जो ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी थे, उनकी लोकेशन से भी इस बात की पुष्टि हो सकती है.कुलदीप सेंगर ने कहा है कि सीबीआई उस बर्थडे पार्टी की फुटेज भी मंगा कर चेक कर सकती है कि वह उस वक्त कहां थे.
विधायक की सहयोगी महिला शशि सिंह भी गिरफ्तार वहीं, सीबीआई ने आरोपी विधायक की सहयोगी शशि सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. कई घंटे चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने शनिवार रात शशि सिंह को गिरफ्तार किया. आरोप है कि शशि सिंह ने ही पीड़िता को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पास कथित तौर पर पहुंचाया था. पीडि़ता की मां ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि महिला लालच देकर उसकी बेटी को विधायक के पास ले गई, जहां भाजपा नेता ने उससे कथित दुष्कर्म किया था. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब विधायक उसकी बेटी से बलात्कार कर रहा था उस वक्त शशि सिंह गार्ड बनकर कमरे के बाहर खड़ी थी.