News Wing Chatra, 23 August: चतरा के टंडवा में सीसीएल के द्वारा संचालित आम्रपाली कोल माइन्स में कोल ओबी उत्खनन कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. कोल माइंस में उत्खनन कार्य के बंद हो जाने से वहां काम कर रहे मजदूरों और कर्मियों की रोजी रोटी का प्रश्न उठ गया है.

शांति सहसंचालन समिति सामने आया

माइंस के बंद हो जाने से यहां कार्य कर रहे कई मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. बरोजगार हुए मजदूरों की मदद के लिए शांति सहसंचालन समिति सामने आया है ताकि इनकी समस्याओं को निपटाया जा सके.माइंस के बंद हो जाने से रोजगार की उत्पन्न समस्या को देखते हुए शांति सह संचालन समिति के सदस्यों ने आम्रपाली सीसीएल के आउटसोर्सिंग कार्य कर रहे एएमपीएल कंपनी के भी सभी कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद घोषित करवा दिया है.
एएमपीएल कंपनी को मजदूरों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था करनी होगी
बेरोजगार हुए मजदूरों के लिए शांति समिति के सदस्यों का कहना है कि एएमपीएल कंपनी को भी बीजीआर के तर्ज पर आगे आकर इन मजदूरों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था करनी होगी. इस समस्या के निपटारे के बाद ही यहां काम शुरू होने दिया जायेगा.