
Bhubaneswar : ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ भागीदारी में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज( केआईएसएस) ने यहां कॉमनवेल्थ बिग लंच की मेजबानी की. यह आयोजन राष्ट्रमंडल देशों के उच्च पदाधिकारियों और छात्रों के बीच बातचीत की पहल के तहत किया गया.
इसे भी पढ़ें: नंबर वन बनने से अधिक महत्वपूर्ण है राष्ट्रमंडल खेलों का पदक : श्रीकांत
70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया कार्यक्रम


राष्ट्रमंडल देशों में ब्रिटिश काउंसिल के आरंभ होने के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. केआईएसएस के प्रवक्ता ने बताया कि संस्थान के 30,000 से अधिक आदिवासी छात्रों और कर्मचारियों को कल लंच पर53 देशों के उच्चायुक्तों, उप उच्चायुक्तों और प्रतिनिधियों से बातचीत करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के पहुंचने पर छात्रों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया. उन्होंने इस मौके पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया. लंच के लिए कल केआईएसएस की रसोई में दस अलग- अलग व्यंजन बनाए गए. काउंसिल ने इस संबंध में 30 लाख रुपये की मंजूरी दी थी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को खान-पान के संबंध में उनके राष्ट्रमंडल संपर्कों का एक साथ मिलकर जश्न मनाना है.




न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.