NEWSWING
New Delhi, 18 September : मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अगले साल पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में उतरेगा. हाफिज की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग चुनाव लड़ेगी. पिछले महीने ही हाफिज ने मिल्ली मुस्लिम लीग नाम से पार्टी के गठन का ऐलान किया था.
पार्टी हर सीट पर खड़ा करेगी अपने उम्मीदवार


याकूब ने कहा कि मिल्ली मुस्लिम लीग अगले साल होने वाले चुनाव में हर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. याकूब मिल्ली मुस्लिम लीग के बैनर तले एनए-120 सीट का उपचुनाव में खड़ा होना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि यह पार्टी अभी चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड नहीं हुई है. उसने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा.


गौरतलब है कि जमात-उद-दावा ने मिल्ली मुस्लिम लीग का गठन उस वक्त किया, जब सईद को नजरबंद किया गया था. जिसमे सईद के साथ उसके चार सहयोगी, अब्दुल्लाह उबेद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान अबिद और काजी काशीफ हुसैन लाहौर में आतंकवाद विरोधी कार्य के तहत गिरफ्तार किया गया था.