
NewDelhi: आज भले ही सुपरफास्ट, बुलेट ट्रेन का जमाना हो, लेकिन भारतीय रेलवे के इतिहास में आज की इस तारीख की खास अहमियत है और हमेशा रहेगी. यही वह दिन है, जब देश में पहली रेल चली थी. 16 अप्रैल को याद करने का एक और कारण भी है. दूसरे विश्व युद्ध की त्रासदी के बीच दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
इसे भी पढ़ें: अगर आपके वर्कप्लेस पर भी है ऐसे लोग, तो रहे सावधान
रेल सेवा के 166 साल


भारत में आज रेल सेवा के 166 साल पूरे हो गए हैं. पहली भारतीय रेल 16 अप्रैल 1853 में चली थी. पहली ट्रेन मुंबई के बोरीबंदर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ) से ठाणे के बीच चली थी. भारत में रेल की शुरुआत अंग्रेजों ने प्राशासनिक सुविधाओं के लिए की थी, लेकिन धीरे-धीरे ये ट्रांसपोर्ट का मुख्य साधन बन गईं. इन 166 सालों में भारतीय इतिहास में भारतीय ट्रेनों का काफी विस्तार हुआ, साथ ही साथ कई तरह की ट्रेनों की भी शुरुआत हुई.




देश दुनिया के इतिहास में 16 अप्रैल की कुछ खास घटनाएं-
1853: भारत में पहली रेल बॉम्बे (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली
1889: अपने बेहतरीन अभिनय से दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म.
1919 : अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग़ हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा और उपवास की घोषणा की.
1922 – इटली में रूस और जर्मनी के बीच एक संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
1945: एक सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मन रिफ्यूजी शिप डूब गया, जिसकी वजह से 7000 लोग मारे गए.
1964: ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 12 लोगों को 307 साल की सज़ा सुनाई गई.
2002 : दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 120 लोग मारे गए.
2004 – भारत ने रावलपिंडी टेस्ट जीतकर सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 में मात दी.
आज के दिन को वर्ल्ड वॉयस डे के तौर पर भी मनाया जाता है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.