News Wing
Ranchi, 20 September: राजधानी रांची में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आजसू और झामुमो में टकराव की स्थिति है. बता दें कि आजसू ने आज को शहीद की प्रतिमा को लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन इसी बीच झामुमो ने भी शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा बनवा ली और उसे आज लगाने की घोषणा भी कर दी.
आजसू ने स्थापित कि प्रतिमा
आजसू को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने आनन फानन में जेल चौक पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा की स्थापना कर दी. जहां पर आजसू ने प्रतिमा की स्थापना की है उसी के बगल में झामुमो के द्वारा बनवाई गयी प्रतिमा भी रखी हुई है. क्योंकि आज इसी जगह झामुमो निर्मल महतो की प्रतिमा स्थापित करने वाला था.


मौके पर पुलिस बल तैनात




आजसू ने पहले ही चबूतरे का निर्माण कर लिया था. दोनों दलों में संभावित टकराव को देखते हुए जेल चौक पर पुलिस फोर्स लगाया गया है. ताकि किसी तरह की कोई टकराव ना हो.
बता दें कि शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के अग्रणी और झामुमो पार्टी के संस्थापक थे.