News Wing
Ranchi, 16 September: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गरीब कल्याण मेला में हिस्सा लेने के बाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक समीर उरांव के घर दोपहर का भोजन किया. शाह के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन और भाजपा एसपटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने भी भोजन किया. नेताओं ने पारंपरिक तरीके से जमीन पर बैठकर खाना खाया. सखुआ के पत्तों से बने पत्तलों में चावल, दाल, सब्जी और दही समेत कई शाकाहारी व्यंजन परोसे गये थे. थाली में सभी प्रकार के व्यंजन थे, लेकिन झारखंड के जनजातीय पकवान नहीं दिखे, छिलका, धुसका और बर्रा समेत अन्य प्रसिद्ध पकवान किसी भी नेता की थाली में नहीं थे. गौरतलब है कि राज्यों में प्रवास के दौरान अमित शाह पार्टी के किसी एसटी या एससी कार्यकर्ता के घर भोजन करते हैं.
यह भी पढ़ेंः शाह के कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा को नहीं मिली मंच पर जगह