
Ranchi: शुक्रवार को हैप्पी फीट सफायर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर को क्रिसमस बेल्स, झिलमिल लाइट्स और सबसे खास क्रिसमस ट्री से सजाया गया. सजावट की कई सामग्रियां स्कूल के बच्चों ने नन्हें हाथों से बनायी थी. क्रिसमस गैदरिंग पर बच्चों को येसु मसीह के जन्म से जुड़ी कहानियां सुनाई गयी. बच्चों ने इस मौके पर केक काटा, कैरोल गाया, एक दूसरे को तोहफ़े बांटे. क्रिसमस गैदरिंग का उद्देश्य बच्चों को धर्म का सम्मान करना और शेयरिंग कल्चर सिखाना था. सांता क्लोज़ के कपड़ों में नन्हें बच्चे बहुत जंच रहे थे. बच्चों ने ढेर सारी मस्ती भी की.