Hazaribagh : एक ओर जहां भारत सरकार गांव को डिजिटल इंडिया से जोड़ने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ लोगों का अंधविश्वास पर से भरोसा कम होता नहीं दिख रहा है. अंधविश्वास का ऐसा ही एक मामला हजारीबाग के टंडवा प्रखंड में सामने आया है. यहां एक वृद्ध महिला को डायन करार देकर बुरी तरह पीटा गया है. जानकारी के अनुसार पदमपुर गांव के कसियाडीह टोला निवासी प्रदीप रजक की 55 वर्षीय पत्नी इनकार देवी पर डायन होने का आरोप लगा कर संबंधियों ने ही उनकी पिटाई कर दी. पिटाई से वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गयी.
मामले को लेकर पीड़ित महिला ने टंडवा थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि केदार रजक और उनके पिता बैधनाथ रजक ने उनकी पिटाई बस इसलिए कर दी क्योंकि उनका बच्चा स्कूल जाने के क्रम में रास्ते पर गिर पड़ा. बच्चे के परिजनों का कहना था कि इनकार देवी ने भूत भेज कर बच्चे को रास्ते में गिरा दिया. आवेदन में आगे पीड़िता ने लिखा है कि बचाव करने आये उनके पति की भी संबंधियों ने पिटाई कर दी और उनके घर में ताला जड़ दिया.
टंडवा पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया. चंडवा थाना के पीटर किंडो ने बताया कि इस अंधविश्वास के उतपन्न विवाद को जल्द निपटाया जायेगा. बता दें कि इनकार देवी के पति कुछ दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार हो गये थे. जिसमें उनके एक पैर में काफी चोट आयी थी. फिलहाल वो अपने एक पैर से पूरी तरह से लाचार हैं. वहीं इस घटना से दोनों पति-पत्नी काफी दुखी भी है.