
Hazaribag: हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र में 11 जनवरी की रात पुलिस और टीपीसी के उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने दो उग्रवादियों को मार गिराया. घटनास्थल हजारीबाग जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मृत उग्रवादियों के शव के पास से दो हथियार बरामद किए हैं. जिसमें से एक हथियार एके-47 व एक इंसास राइफल है. जानकारी के मुताबिक सरैया डोनीकला में हुए मुठभेड़ का नेतृत्व हजारीबाग के एसपी अनूप बिरथरे कर रहें थे. उनके साथ बरही के एसडीपीओ और कई थानोंं के प्रभारी शामिल थे. इधर, डीजीपी ने पुलिस मुठभेड़ में मिली सफलता पर हजारीबाग पुलिस की टीम को बधाई दी है. साथ ही मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों की टीम को दो-दो लाख रुपया पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की बात कही.