
Patna : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील पर रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला में पिछले साल शराबबंदी को लेकर बनायी गयी मानव श्रृंखला से 16 फीसद लंबी होने का दावा करते हुए इसकी आलोचना करने पर राजद और कांग्रेस पर पलटवार किया.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास आज पेश करेंगे बजट, जानें बजट में क्या होगा खास
सुशील का राजद प्रहार
सुशील ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि देश में सबसे ज्यादा बाल विवाह (42.5 फीसद) के साथ बिहार का पहले पायदान पर है और दहेज हत्या के मामले में दूसरे स्थान पर होना एक ऐसा सामाजिक अभिशाप है, जिसके विरुद्ध मुख्यमंत्री की अपील को स्वतः स्फूर्त जन समर्थन मिला. उन्होंने ठंड और घना कोहरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि भगवान सूर्य ने भी छठ व्रत करने वाले समाज का साथ दिया. मानव श्रृंखला के दिन तापमान छह डिग्री अधिक रहा. सुशील ने दावा किया कि 2018 की शृंखला ने पिछले साल की तुलना में 16 फीसद अधिक लंबी लकीर खींच कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया. उन्होंने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि दोपहर की धूप में चमकती सफलता को भी लालटेन-युग के हताश लोग नहीं देख पाते.
इसे भी पढ़ें- सुनिये माननीय, पूर्व विधायक आपके बारे में क्या कह रहे हैं…
कभी देश का नेतृत्व करने वाली पार्टी सकारात्मक विपक्ष भी नहीं बन पा रही
रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला में कांग्रेस विधान पार्षद रामचंद्र भारती के शामिल होने की ओर इशारा करते हुए सुशील ने कटाक्ष किया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के कुसंग के बावजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस में जिनका विवेक नष्ट नहीं हुआ, उन्होंने सामाजिक मुद्दे पर मानव श्रृंखला में भाग लिया या इसका नैतिक समर्थन किया. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी को उनके पद से हटाने के उन पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने महादलित नेता का अपमान कर जिनको (कौकब कादरी) कमान सौंपी है. वे पार्टी को राजद की बी टीम बनाने पर तुले हैं. सुशील ने आरोप लगाया कि कभी देश का नेतृत्व करने वाली पार्टी आज सकारात्मक विपक्ष भी नहीं बन पा रही.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.