रांची : विधानसभा चुनाव 2014 मतगणना को लेकर जिले के सभी विधानसभा निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इससे संबंधित निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम मतगणना पोस्टल बैलेट की होगी फिर इवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी।
उपायुक्त ने बताया कि मतगणना औसतन 16-17 चक्रों में की जाएगी। प्रत्येक मतगणना हाॅल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे होंगे जिससे सूचना दी जायेगी। निर्वाची पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता को प्रशिक्षण शनिवार को अपराह्न चार बजेे दिया जायेगा। इस बैठक में रांची, हटिया, सिल्ली, खिजरी, कांके, मांडर के निर्वाची पदाधिकारी तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।