नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की नए सिरे से जांच के लिए गठित की गई पुलिस की विशेष टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, “हत्या की जांच-पड़ताल करने के लिए गठित की गई विशेष टीम मामले के हर पहलू पर ध्यान दे रही है और इसके लिए जो जरूरी है, किया जाएगा।”
क्या थरूर से भी पूछताछ की जाएगी, बस्सी ने इस सवाल पर कहा, “अगर जरूरत पड़ी, तो हम करेंगे।”
इधर, पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आईएएनएस