अंकारा: तुर्की जनरल स्टाफ ने अपनी जानकारी में बताया कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने उत्तरी सीरिया के ताल अल-हवा क्षेत्र में तुर्की सेना के एक टैंक पर हमला किया। इस हमले में तीन जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

जानकारी में यह भी कहा गया है कि तुर्की सेना ने अपनी तोपों से आईएस के 15 ठिकानों पर 41 गोले दागे थे। इसमें आतंकवादी संगठन की चार इमारतें ध्वस्त हो गईं।
इन हमलों में पिछले 17 दिनों से चल रहे ‘युफारेट्स शील्ड’ अभियान में तुर्की की सेना को सातवीं बार क्षति पहुंची है।
आईएस की ओर से छह सितम्बर को किए गए हमले में तुर्की सेना के तीन जवानों की मौत हो गई और अन्य चार जवान घायल हुए।
Advt
Slide content
Slide content