
Mumbai : पिछले आठ साल से टीवी पर धूम मचा रहा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जोड़ियां बनाने के मामले में किसी मैट्रिमोनियल साइट से कम नहीं. इस शो में काम कर रहे सिर्फ लीड एक्टर्स ही नहीं, बल्कि कई एक्टर्स असल जिंदगी में एक-दूजे के प्यार में पड़ गए. इनमें से एक कपल शादी कर चुका है, दूसरे ने सगाई कर ली है. वहीं कई एक दूसरे को डंके की चोट पर डेट कर रहे हैं.
एक नजर इस सीरियल की शूटिंग में एक दूजे के करीब आए लव बर्ड्स पर…….
शिवांगी जोशी-मोहसिन खान
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान असल जिंदगी में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को कई मौकों पर जगजाहिर किया है.
हिना खान-रॉकी जायसवाल
हिना खान और रॉकी जैसवाल की भी मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ही हुई थी. तब रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूजर थे. वहीं हिना शो में अक्षरा का लीड कैरेक्टर निभा रही थीं. मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ने एक दूसरे से सगाई भी कर ली है.
रोहन मेहरा-कांची सिंह
रोहन मेहरा और कांची सिंह ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई-बहन का किरदार निभाया था. लेकिन ऑफस्क्रीन ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. रोहन के शो छोड़ने के बाद कांची ने भी सीरियल में काम करने से मना कर दिया.
इसे बी पढ़ें: बंगाली सिनेमा के इतिहास को बताने के लिए स्थायी दीर्घा की जरूरत : गौतम घोष
अंशुल पांडे-प्रियंका उधवानी
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में अंशुल पांडे ने ‘नमन’ और प्रियंका ‘करिश्मा’ का किरदार निभा रही हैं. दोनों सीरियल में पति-पत्नी का किरदार निभाते-निभाते असल में एक दूसरे के करीब आ गए. पिछले दो सालों से वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ऋषि देव-मोहेना सिंह
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में ऋषि देव ‘नक्ष’ का किरदार निभा रहे हैं, वहीं मोहेना सिंह उनकी पत्नी ‘कीर्ति’ का रोल कर रही हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनके सोशल मीडिया पोस्ट्स भी इस बात का इशारा करते हैं. हालांकि दोनों ने इसे अफवाह करार दिया है.
लता सभरवाल-संजीव सेठ
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में पति-पत्नी का किरदार निभाते नजर आ रहे लता सबरवाल और संजीव सेठ असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं. इन दोनों की मुलाकात भी इसी सीरियस के सेट पर हुई. संजीव की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी टीवी एक्ट्रेस रेशन टिपनिस से हुई थी और उनके दो बड़े बच्चे भी हैं. वहीं, लता और संजीव का भी एक बच्चा है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.