
New Delhi : सीबीआई ने इंडोनेशिया से खराब गुणवत्ता के आयातित कोयले का अधिक मूल्य दिखाने से संबंधित 487 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों की साठगांठ से एनटीपीसी और अन्य बिजली उत्पादन कंपनियों को इसकी आपूर्ति की गई थी. जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई राजस्व खुफिया निदेशालय की जांच के आधार पर की है. जांच में पाया गया था कि साल 2011-12 और 2014-15 के बीच आयात में अधिक राशि का बिल दिखाया गया था.
सीबीआई की प्राथमिकी कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर ए आर बुहारी, चन्नी और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम, मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ है. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने उनके खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किये हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों पर यह आरोप लगाया गया है कि सरकार को धोखा देने के लिये आपराधिक साजिश रची और इंडोनेशिया से कोयला आयात करके कपटपूर्ण तरीके से खराब गुणवत्ता के कोयले को अच्छी गुणवत्ता का दिखाया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.