रांची, 03 अगस्त : चारा घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए. लालू से जुड़े चार मामले की सुनवाई गुरुवार से शनिवार तक डे-टू-डे होना है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती भी अदालत में उपस्थित हुए.
नहीं हुई सुनील कुमार की गवाही
चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव ने अपने बचाव में दो गवाहों को प्रस्तुत किया. देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या-आरसी- 64ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बिहार के पूर्व मुख्य सचिव मुकुंद प्रसाद की गवाही दर्ज की गई. अदालत ने दूसरे गवाह पुलिस हाउसिंग बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के वर्तमान डीजी व पटना के तत्कालीन एसएसपी सुनील कुमार की भी गवाही ली. बाद में कोर्ट को सुनील कुमार का नाम, पता की जानकारी हुई. तब कोर्ट ने कहा कि उनकी गवाही तो 10 अगस्त को होनी है. फिर अाज क्यों कोर्ट में लाया गया.