
Ranchi: मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज गुरुवार को गुवाहाटी में अक्षय पात्र किचन का अवलोकन किया तथा उसके कार्य और इससे जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त की. ज्ञात हो कि अक्षय पात्र किचन अक्षय पात्र फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा मिड डे मील स्कीम के तहत बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए असम सरकार की पहल पर तैयार की गई है, यह रसोई अपने आप में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की सबसे बड़ी रसोई के रूप में जानी जाती है. मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा मुख्यमंत्री के सचिव भी उपस्थित थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.