
Patna : सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपमाजनक भाषा का इस्तेमाल करने और अंगरक्षक सहित कथित तौर पर उनकी हत्या करने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने बताया कि वीडियो क्लिप के सिलसिले में एक स्थानीय निवासी द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर कल देर रात फतुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एक वीडियो के बारे में शिकायतों के बाद फतुआ थाना इलाके से प्रमोद उर्फ पोमया को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- क्या अफसरों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बकोरिया कांड के दोषियों की कतार में खड़ा कर दिया !
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.