
Simdega : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिया तेतर टोली ग्राम में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी 70 वर्षीय मां को समाठ मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 6:30 बजे के आसपास 35 वर्षीय लीवंश बागे एवं 70 वर्षीय उसकी मां फिलमीना बागे के बीच किसी बात को लेकर बकझक हुई. इसी से आक्रोशित होकर लीवंश अपने घर में रखें चावल कूटने वाले डंडे (समाठ) से अपनी मां पर हमला कर दिया. उसने अपनी मां के सिर पर चार-पांच बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा : शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क का निर्माण कार्य
इसे भी पढ़ेंः “स्कैम झारखंड” से “इस बार बेदाग सरकार” तक का सफर रहा सेवा के तीन सालः रघुवर
गांववालों ने पहुंचाया अस्पताल
फिलमीना देवी को गांववालों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. घरवाले घायल महिला को शांति मेडिकल हॉल वीरू ले गये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. अगले दिन सुबह गांववालों ने इस घटना की जानकारी कोलेबिरा पुलिस को दी. कोलेबिरा पुलिस ने सूचना मिलते ही लाश को अपने में कब्जे कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कियान और जेल भेज दिया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बाली की खूबसूरती पर दाग लगा रहा समुद्री तटों पर फैला कचड़ा, आपात की घोषणा
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.